नीमच। मंगलवार को नयागांव वार्ड क्रमांक 14 धाकड़ मोहल्ला के निवासी पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट सहित पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए मकान निर्माण मैं व्यवधान उत्पन्न करने की लिखित शिकायत प्रस्तुत की है दिए गए आवेदन में पीड़ित किसान बाबूलाल पिता नारायण लाल धाकड़ के परिवार पार्वती धाकड़ और बच्चों ने सागर मंथन को बताया कि उनका एक पैतृक मकान नयागांव वार्ड क्रमांक 14 धाकड़ मोहल्ला सांवरिया मंदिर के पास स्थित है जिसे तोड़कर वह नया बनाना चाहते हैं परंतु वहां मौजूद पड़ोसियों द्वारा मकान निर्माण में व्यवधान उत्पन्न कर वाद-विवाद किया जा रहा है यही नहीं अध्यक्ष मुकेश जाट द्वारा भी निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर नगर परिषद के कर्मचारियों से अवैधानिक करवाई करवाई जा रही है जब जब भी मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाता है तो मौके पर पड़ोसी और नगर परिषद के कर्मचारी पहुंचकर कार्य को रुकवा देते हैं दिए गए आवेदन में पीड़ित परिवार ने मकान निर्माण में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।