logo

अज्ञात वाहन की टक्कर से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चल्दू में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 60 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई जिनके शव का परीक्षण बुधवार सुबह नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अशोक पिता प्यार चंद जोशी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कन्नौज थाना भदेसर जिला चित्तौड़ मजदूरी के कार्य से ग्राम चल्दू आया हुआ था जहां मंगलवार देर शाम उसे किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे 108 की मदद से नीमच जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहां बुधवार सुबह 6:00 बजे के लगभग उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा है वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top