नीमच। ग्राम रेवली देवली से डसानी पहुच मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्राम डसानी के ग्रामीण गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने जीप सीईओ के नाम एक ज्ञापन सोपा,दिए गए आवेदन में ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम रेवली देवली से डसानी मुख्य मार्ग पर ग्राम रेवली देवली में लोगो द्वारा अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग को सकरा कर दिया गया है जिसकी ग्राम वासीयो द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नही हो रही है मुख्य मार्ग पर चुनाव के समय मे निर्वाचन अधिकारी की बसो के अतिरिक्त अन्य समय मे स्कुल बसे या अन्य भारी वाहन निकलने में काफी परेशानी आती है इस कारण ग्राम के बच्चे किसी अच्छे स्कुल मे दाखिला नही ले पा रहे है जबकि ग्राम रेवली देवली से मुख्य मार्ग डसानी होते हुए बिजलवास बामनिया जाता है जो इन दो गावों का मुख्य मार्ग है और किसानो को अपनी फसल मंडी लाने ले जाने के लिये एकमात्र इसी मुख्य मार्ग का उपयोग करना होता है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ।