logo

नीमच। खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच – रतलाम खंड का दोहरीकरण शीघ्रता से किया जा रहा है। इसी क्रम में हरकियाखाल-मल्हारगढ़ खंड में किमी 265/17-19 पर दोहरीकरण के मान से विस्तारित किये जा रहे रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 339 ए के पास मरम्मत कार्य किया जाना है। इस हेतु 22 दिसम्‍बर, 2024 को 10.00 बजे से 22 दिसंबर, 2024 के सायं 18.00 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए रोड अंडर ब्रिज संख्या 339 ए से आवागमन बंद किया जा रहा है।असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान रोड अंडर ब्रिज संख्या 339 बी का उपयोग कर सकते हैं।

Top