logo

सड़क चौड़ीकरण में बाधा उतपन्न करने वाले अतिक्रमण पर चल नपा का बुल्डोजर,टीन शेड व गुमटियों को भी हटाया 

नीमच। नीमच रेलवे स्टेशन से किलेश्वर पहुंच मार्ग पर गुरुवार को नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है यहां रेलवे स्टेशन से किलेश्वर मार्ग रोड चौड़ी करण में बाधा उत्पन्न करने वाले कच्चे व पक्के अतिक्रमण को हटाया गया है। राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि नीमच रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ी करण को लेकर रेलवे द्वारा जिला कलेक्टर से पत्र व्यवहार किया गया था जिसमें रोड चौड़ी करण में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी उक्त मामले में कलेक्टर के निर्देश के बाद इस मार्ग पर मौजूद अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे दो नोटिस जारी होने के बावजूद भी जब इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज सड़क चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न करने वाले नगर पालिका के नाके सहित अन्य अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है।

Top