logo

सांझी शहादत सांझी विरासत को कायम किया शैख़ सैय्यद समाज ने,मनाई शहीदो की पुण्यतिथि,किया याद  

नीमच। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान नायक वीर क्रांतिकारी आजादी के मतवाले देश के लिए अपना लहु बहा देने वाले शहीद रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खा पठान ठाकुर रौशन सिंह राजेन्द्र लाहिड़ी की पुण्यतिथि पर शैख़ सैय्यद पठान कमेटी ब्लॉक बघाना नीमच ने निजी स्कूल में प्रोग्राम आयोजित कर हमारे देश की साँजा शहादत सांजा विरासत परम्परा को कायम कर देश में एक अच्छा पैगाम दिया है।जिसे हम हिंदु मुस्लिम एकता दिवस के रूप में याद रखेंगे।उक्त बातें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी के सदर सलीम खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या शमा पठान स्कूल स्टॉफ अजहर खान सेकेट्री वसीम खान व स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार  रखे। कार्यक्रम में सभी बच्चों को टॉफी बिस्कुट पुरुस्कार वितरण किये गए ।कोकार्यक्रम में हाजी इदरीश पठान जिला जॉइन सेकेट्री छुट्टन पठान नायाब सदर शौकत उस्ताद जॉइन सेकेट्री बंटी भाई इक़बाल पठान शाहरुख खान जैगर टैलर बब्बन पठान आदि समाज जन मौजूद थे।अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार शैख़ सैय्यद पठान कमेटी ब्लॉक बघाना अध्यक्ष(सदर) याकुब पठान ने माना।

Top