नीमच। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस जनों द्वारा बीते दिनों अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के 14 पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज किया था जिसको लेकर आज सोमवार को कांग्रेस द्वारा एसपी अंकित जायसवाल को ज्ञापन सोप कर पार्टी के 14 कार्यकर्ताओं पर हुई एफआईआर का विरोध करते हुए प्रकरण को निरस्त करने की मांग की गई। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष होने के नाते लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना हमारा दायित्व है। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने सागर मंथन को बताया कि कांग्रेस जनों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से पुलिस ने प्रजातांत्रिक तरीके से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की यह कार्रवाई भेदभावपूर्ण है। कुछ ऐसे लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई हैं, जो प्रदर्शन के समय वहां मौजूद नहीं थे। कांग्रेसियों ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन बिना अनुमति के पूर्व में भी हुए है। हमारी मुलाकात के बाद एसपी अंकित जायसवाल ने जांच और सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान बृजेश मित्तल, राकेश अहीर, बाबू सलीम, महेश पाटीदार, बृजेश सक्सेना, महेश वीरवाल, मनोहर अंब, बबली तंवर,गजेंद्र यादव, वैभव अहीर, जावेद दुर्रानी, शिवहरे, इकबाल कुरैशी, इकराम पहलवान सहित अन्य मौजूद रहे।