logo

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नीमच में राष्ट्रीय गणित दिवस का हुआ आयोजन

नीमच। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की लगभग 4000 प्रमेयों को आज भी दुनिया समझ नहीं पाई है, उनके द्वारा दिए गए गणितीय सिद्धांतों एवं गणितीय योगदान को आज भी दुनिया को राह दिखाते है। महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस (राष्ट्रीय गणित दिवस) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं सरस्वती वंदना के द्वारा की गई। मंचासिन संकायाध्यक्ष डॉ प्रशांत मिश्रा,डॉ प्रभावती भावसार,डॉ अर्चना पंचोली,डॉ सी पी पंवार  ने मां सरस्वती एवं श्रीनिवास रामानुजन के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन के जीवन चरित्र एवं उनके गणितीय योगदान पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।छात्र पुष्कर शर्मा ने रामानुजन के जीवनवृत पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर एम.एस-सी गणित के विद्यार्थियों दीपक नाथ योगी,शशांक टेलर, दीपक मेघवाल, मुस्कान व्यास, जय नागदा, हर्षवर्धन सिंह जिया मालवीय, सृष्टि शर्मा ,नेहा चंदेल, चीना मालवीय द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं गणित के प्राध्यापक प्रो.सुनील के मार्गदर्शन में कक्ष क्र.1 में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गणित विभाग के डॉ. जे.सी. आर्य द्वारा व्यक्त किया।

Top