नीमच। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदेश के साथ नीमच जिला मुख्यालय पर भी बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज 24 दिसंबर मंगलवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया, इसके साथ ही धरना समाप्ति के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा गया जिसमें बताया गया की हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एससी एसटी एक्ट एवं बहुजनों के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति अमरायदित शब्दों का प्रयोग किया गया है अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी से बहुजन समाज के आत्म सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंची है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी आक्रोश व्याप्त है अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें पद से बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी आर एस कमांडर,सागर मंथन,माधव सिंह सिसोदिया डॉ बी आर करेशिया दुर्गा प्रसाद जाटव जिला अध्यक्ष,उपाध्यक्ष राहुल शर्मा सहित अन्य मोजूद रहे।धरने का संचालन डॉक्टर डॉ बीआर करेशिया ने किया और आभार सूर्य प्रसाद पाटन ने माना।