नीमच। ग्राम पंचायत धनेरिया कला की रिटायर्ड कॉलोनी में नालियों की सफाई सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार को कॉलोनी वासी महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने हस्तलिखित शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रस्तुत किया दिए गए आवेदन में बताया गया कि वह लोग रिटायर्ड कॉलोनी में विगत 25 वर्षों से निवासरत हैं और कॉलोनी में कच्ची सड़कों के साथ ही अधिकतर स्थानों पर नालियां भी कच्ची है जिनकी समय पर सफाई नहीं होती है जिसके कारण कॉलोनी में बदबू ओर मच्छर पनप रहे हैं और आए दिन रहवासी बीमार पड़ रहे हैं विगत 8 माह से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा है इस मामले की शिकायत कई बार ग्राम पंचायत धनेरिया कला में भी की गई है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है दिए गए आवेदन में कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी की नालियां सफाई के साथ ही सड़क निर्माण और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है इस दौरान सागर मंथन, उर्मिलाबाई, उषा बाई, चंद्रकला बाई,राधा चौधरी नारायणी बाई, पार्वती बाई, लताबाई सहित कई महिलाएं मौजूद रही।