नीमच। जिले के समीपस्थ ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई बार आवेदन दिए,परन्तु अबतक कोई कार्यवाही नही हुई, दरहसल ग्राम पंचायत सावन के सरपंच जितेंद्र उर्फ जीवन पिता प्यारेलाल माली की बीते दिनों उज्जैन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सरपंच की दूसरी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।मामला उज्जैन के नानाखेड़ा थाने तक भी पहुंच गया था। जिसके बाद ग्राम सावन के ग्रामीणों को सरपंच की करतूते भी पता चल गई और ग्रामीणों ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को सावन सरपंच की शिकायत भी की, जिसमें बताया कि सरपंच चुनाव लड़ने के दौरान जितेंद्र माली ने हलफ़नामे में गलत जानकारी देते हुए एक ही पत्नी होने का उल्लेख किया। ग्रामीणों ने यह भी बताया था कि गांव के हित में सरपंच द्वारा कोई कार्य ना करते हुए केवल ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा हैं। वही उक्त सरपंच की पूर्व में कई शिकायतें हो चुकी है जिसमें एक मामले में तो यह भी सामने आया कि सरपंच की दूसरी पत्नी उषा पति जितेंद्र माली जाति बांछड़ा निवासी पिपलिया मंडी ने नीमच महिला थाने में खुद के पति के खिलाफ एक शिकायती आवेदन देते हुए पति जितेंद्र के अन्य महिला से अवैध संबंध रखने के आरोप लगाए गए थे। हांलाकि उक्त मामले में सरपंच और उनकी दूसरी पत्नी का राजीनामा हो गया था। ऐसे में सरपंच साहब गांव की जिम्मेदारी से हट अपने ही मसलों में उलझ गए। जिसके बाद इस प्रकार के अवैध संबंध व पंचायत प्रति लापरवाही की जानकारी ग्रामवासियों को लगी तो अब ग्रामीणों में खासा आक्रोश सरपंच के खिलाफ देखने को मिल रहा हैं और ग्रामीण सरपंच को पद से हटाने की मांग कलेक्टर से कर रहे है। मंगलवार को भी ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में पूर्व में की गई शिकायतों के साथ तथ्यात्मक दस्तावेज प्रस्तुत कर सरपंच को पद से हटाने की मांग की है।