नीमच। सीएम राइज शाश्किय कन्या उमावि विद्यालय में बुधवार को तृतीय जिला स्तरीय उल्लास वार्षिक उत्सव का अयोजन किया गया,जिसमे छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मोजूद लोगो का मन मोह लिया,इस दौरान मौजूद अतिथियों ने स्कूल स्टाफ व बच्चों को सुशासन की शपथ भी दिलाई। संस्था प्राचार्य एस के जैन ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि सीएम राइज विद्यालय में आज उल्लास 3 जिला स्तरीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है सीएम राइज विद्यालय की स्थापना वर्ष 2022 में हुई थी इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है जिसमें बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं इस प्रकार के आयोजन के पीछे संस्था का एक ही उद्देश्य है कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके,सागर मंथन इस प्रकार के आयोजन में विद्यालय का पूरा स्टाफ मेहनत और तन्मयता से लगा हुआ है और विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियां निरंतर आयोजित होती रहती है जिससे शासन का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास पूरा हो सके जिसमे विद्यालय का स्टाफ पूरा प्रयास कर रहा है इसी कार्यक्रम के तहत आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस को लेकर सुशासन के शपथ भी यहां दिलाई गई है।