logo

आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी  आंदोलन,40 नम्बर पर नारेबाजी कर सोपे ज्ञापन

नीमच। 25 दिसंबर को भाजपा महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी  के जन्मदिन  के उपलक्ष में सुशासन दिवस मनाती हैं लेकिन वर्तमान में भाजपा का सर्वत्र  कुशासन विद्यमान है जो की वाजपेयी जी के सपनों को चकनाचूर कर रहा है।   "भाजपा का यह कैसा सुशासन या कुशासन "   की थीम एवं संविधान निर्माता बाबा साहब  अंबेडकर जी के ऊपर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा  अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में उनके त्यागपत्र की मांग को लेकर  आम आदमी पार्टी द्वरा 25 दिसंबर बुधवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत भारत माता चौराहा 40 नीमच पर दोपहर  विरोध प्रदर्शन किया गया।आप के नवीन अग्रवाल व जिला मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त कार्यक्रम नीमच   में प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन में "भाजपा का यह कैसा सुशासन या कुशासन सागर मंथन की थीम पर किया गया है।40 न पर प्रदर्शन के बाद आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नाम 2 अलग अलग ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुच कर सोपे गए।दिए गए ज्ञापन में सागर मंथन को बताया गया कि प्रदेश में वर्ष 2013 से निरंतर भाजपा की सरकार विद्यमान है भाजपा को प्रदेश की जनता ने चुनाव में सुशासन के वादे पर विश्वास कर मतदान किया है लेकिन वर्तमान भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकलापों से नहीं लगता कि प्रदेश में सुशासन है जहां प्रदेश में लाडली बालिकाओं और महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं आदिवासियों दलितों के साथ अत्याचार हो रहे हैं सत्ता पक्ष के विधायक गुंडो से त्रस्त होकर दंडवत है सरकारी अस्पतालों में सुविधा नहीं है सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं मरीज को समय पर एंबुलेंस और 108 उपलब्ध नहीं हो रही है आम नागरिकों पर सरकारी कर्ज हो रहा है हत्या डकैती चोरी जैसे अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है सिंहस्थ की जमीनों में भी हेरा फेरी की जा रही है लाखों शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है जल जीवन मिशन नर्सिंग व पोषण आहार और परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैं लाखों रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती नहीं हो रही है सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के बिना कोई भी कार्य नहीं होते, नागरिकों को फ्री और सस्ती बिजली भी उपलब्ध नहीं हो रही है खुलेआम नशा बिक रहा है तानाशाही के कारण कारोबारी आत्महत्या कर रहे हैं राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण में जंगलों की अवैध कटाई हो रही है ऐसे कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ज्ञापन के माध्यम से डबल इंजन की सरकार से जवाब मांगा है। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी द्वारा दूसरा ज्ञापन अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में माफी मांगने और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई है।

Top