नीमच। 25 दिसंबर बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर जजिला क्षय केंद्र नीमच द्वारा आशीष चर्च नीमच मै टी बी मुक्त नीमच अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया.विदित हो कि 7 दिसंबर से मध्यप्रदेश के 23 जिलों के साथ नीमच मै भी 100 दिवसीय नि -क्षय दिवस का आयोजन किया जा रहा हैँ । जिसमे प्रारंभिक लक्षणों का निदान कर टीबी का इलाज किया जा रहा हैँ। इस अवसर पर चर्च के फादर द्वारा नीमच से टीबी की बीमारी ख़तम होने की प्राथना की। जिला क्षय अधिकारी डॉ मनीष यादव ने टीबी के लक्षणों की जानकारी दी और अनुरोध किया कि यदि कोई टीबी के लक्षण वाला मिले उसकी तुरंत सरकारी अस्पतालों मै निशुल्क जाँच करवाए और टीबी निकलने पर निशुल्क उपचार के साथ साथ 1000 प्रति माह, पोषण आहार हेतु मानदेय व फ़ूड बास्केट प्राप्त करें।इस अवसर पर जिला क्षय स्टॉफ उपस्थित रहा।