logo

देह व्यापार का विरोध कर किया विवाह तो हुआ सामाजिक बहिष्कार,हुक्का पानी भी बंद,न्याय की मांग को लेकर एसपी को सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले के ग्राम चपलाना में देह व्यापार का विरोध कर अपनी पसंद से विवाह करने के बाद विवाहित जीवन जीना बछड़ा समुदाय की महिला को भारी पड़ रहा है विवाह के बाद महिला को परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और जबरन देव व्यापार में घसीट ने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है यही नहीं उसके पति से रूपयो की मांग के अतिरिक्त उसका सामूहिक बहिष्कार भी किया गया है जिसमें उसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया है ऐसे में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को महिला अपने पति के साथ एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने एक लिखित शिकायती आवेदन एसपी अंकित जायसवाल के समक्ष प्रस्तुत कर न्याय की मांग की है दिए गए आवेदन में दिव्या पति करण उम्र 22 वर्ष निवासी चपलाना जिला नीमच ने बताया कि उसके माता-पिता द्वारा कम उम्र में उसे वैश्यावृति में जबरन धकेल दिया गया था लगभग पांच वर्ष तक उससे  देह व्यापार करवाया गया लेकिन जब वह बालिग़ हुई तो उसे समझ आया कि यह गलत है मैं मेरे समाज के युवक करण पिता गुमान निवासी चपलाना को पसंद करती थी और देह व्यपार छोड़ कर उसके साथ चली गयी एवं अपना वैवाहिक जीवन जी रही हूँ लेकिन मेरे पिता रमेश पिता रतन उम्र 40 निवासी भंवरासा और मेरी भाभी बिंदिया पति राहुल उम्र 30 बर्ष निवासी भंवरासा दोनों मुझसे जबरन वैश्यावृति कराना चाहते है दिनांक 25/12/2024 को समाज के पंच राजेश पिता भंवरलाल निवासी सगरग्राम, अनिल पिता रतनलाल निवासी सगरग्राम सभी ने मिलकर समाज की प्रथा अनुसार मुर्गा काटकर एक वीडियो बनाया गया जिसमे कहा गया कि करण के परिवार को हम समाज से बहिष्कार करते है अगर मेरी लड़की दिव्या को एक माह के अन्दर हमारे घर नहीं भेजा जाता है तब तक समाज से हुक्का पानी सब बंद रहेगा।ओर वीडियो पुरे समाज के ग्रुपों में वायरल कर दिया गया है जिससे में मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हूँ आवेदन में दिव्या ने मांग कि है कि उपरोक्त सभी लोगो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर समाजिक बहिष्कार को रोका जाए।

Top