नीमच। सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है जिसको लेकर गुरुवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 07/12/2024 को रात्री मे लगभग 9 बजे करीब जीरन सकरानी रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमे हमारे भाई डाइमचंद्र पिता कवरलाल मेघवाल निवासी बासखेड़ा की मृत्यू हो गई थी उक्त घटना के पूर्व हरीश पिता मोतीलाल मेघवाल निवासी बासखेड़ा के साथ था जो की घटना के समय से फरार हे व फोन भी नही उठा रहा हे घटना के बाद एक बार नए नंबर से काल पर बात करने पर अलग अलग जवाब दे रहा है जिससे हमें शंका हे की इस घटना मे उक्त व्यक्ति का हस्तक्षेप हो सकता है।घटना में एक्सीडेंट नही होने के कारण मोटर सायकल का कोई नुकसान भी नही हुआ है।ओर म्रतक के जेब मे पड़े रुपए भी नही मिले हाथ का बेसलेट व गले की चेन भी गयाब थे। उसके जूते व सिर मे खेत की काली मिट्टी लगी हुई पाई गई थी घटना स्थल पर खून के कोई निशान नही पाए गए जबकि उसके नाक से खून निकला था। उक्त व्यक्ति का घटना से पहले म्रतक डाडम के साथ हो बताया जा रहा और घटना से ठीक पहले डाडम के द्वारा मुझ हरीश को 8.30 pm को घर बासखेड़ा छोड़ा जाना बताया जा रहा है जबकि 7.12 pm से 8.33 pm 32 बार काल किया गया व डाडम के वाट्सअप की चैट हिस्टरी भी डिलीट की गई है दोनों की आपस की बात की घटना की दिनांक को दोनों 12 बजे से 8.30 pm तक साथ मे ही थे।घटना के संबंध मे हमारे द्वारा जीरन थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमे अब तक कोई कार्यवाही नही की गई व उक्त आरोपी लोगों के बयान भी लिए गए जिसमे सारी बाते अलग अलग बताई गई जीरन थाने के लक्ष्मण सिंह भाटी द्वारा हमे समझाईश देकर रिपोर्ट उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। दिए गए आवेदन में पीड़ित परिवार ने मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।