नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अम्बेडकर सर्कल के समीप शनिवार शाम एक सड़क हादसा घटीत हुआ,जिसमे घर जा रहे युवक को तेज़ रफ्तार बुलेट सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार असद पिता इशाक कुरैशी उम्र 24 वर्ष निवासी नीमच सिटी जवाहर नगर भोजन कर अपने घर लौट रहा था।इस दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार ब्राउन कलर बुलेट क्रमांक एमपी 44 जेड जी 1602 के चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे निजी चिकित्सालय रेफर किया गया।