logo

ओमप्रकाश चौधरी विशिष्ट समाजसेवा से हुए सम्मानित

नीमच। यह सम्मान मेरे अपनों द्वारा किया जा रहा हैं। यह सम्मान मेरे गृह नगर भौरासा और मेरे माता पिता द्वारा समाज सेवा के सिखाये पाठ का परिणाम हैं। यह बात ओमप्रकाश चौधरी  ने औदुम्बर वाणी समाचार पत्र द्वारा दिए गए विशिष्ट समाज सेवा सम्मान को गृहण करते हुए कहीं। श्री चौधरी ने कहा की औदुम्बर वाणी और समाज को उन बहुओं का सम्मान करना चाहिए जो अपने वृद्ध सास, ससुर की सेवा करती हैं.औदूंबर वाणी समाचार पत्र की रजत जयंती पर देवास में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व औदुबंर ब्राम्हण महासंघ महासचिव उमेश द्विवेदी, इंदौर महासभा अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और देवास महासभा अध्यक्ष राधेश्यायम जोशी विशिष्ट अतिथि थे।ओमप्रकाश चौधरी को दिए गए सम्मान पत्र का वाचन समाचार पत्र के आधार स्तम्भ प्रदीप जोशी ने किया, औदुम्बर वाणी की रजत जयंती तक की यात्रा का लेखा जोखा संरक्षक डॉ श्यासुंदर जोशी ने प्रस्तुत किया.इस अवसर पर आपने पत्र के संस्थास्पक स्व. महेशचंद्र चौधरी अकिंचन को भी याद किया.कार्यक्रम का संचालन वाणी के सम्पादक अशोक चौधरी ने किया.आभार दिलीप जोशी ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में ओमप्रकाश चौधरी के परिजनों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे

Top