logo

श्री नवकार सेवा संस्थान ने  स्कूली बच्चो को किया पिंड खजूर के पेकेट का वितरित

   नीमच। सेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान ने शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय सिंधी शाला में बच्चों को 120 पिंड खजूर  के पेकेट वितरित किये।कड़कडाती ठंड में जरूरतमंद बच्चों को भी पौष्टिक आहार मिले इसी उद्देश्य से ग्रुप द्वारा पिंड खजूर का वितरण किया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवकार महामंत्र से किया गया। इस अवसर पर संस्था की ज्योति मोगरा, ज्योति कचछारा, ज्योति मेहता, आशा मेहता, हेमलता मेहता ,सुलभा दुगड़, रेखा छाजेड़, मोनिका नागोरी, सरिता नागोरी, सीटू नागौरी, मंजू मेहता सिंगोली वाले ,मीना दक, शिमला फाफरिया,मंजू मेहता, कला वीरवाल, रेखा गांधी,  चंदा कोठारी  संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा, उपाध्यक्ष सरिता मुणोत, सहसचिव विनिता कांठेड़ कोषाध्यक्ष स्नेहलता सहलोत,अध्यक्ष कृष्णा चेलावत उपस्थित रही।

Top