नीमच। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा डॉक्टर सनवर पटेल के मार्गदर्शन व नीमच जिला अध्यक्ष फिरोज पठान के निर्देश अनुसार वक्फ बोर्ड निगरानी कमेटी रतनगढ़ तहसील अध्यक्ष डॉक्टर बिलाल मोहम्मद व आजाद खान जाट के द्वारा मप्र वक्फ बोर्ड से संबंधित संपत्ति एंव जमीने जिसमें कब्रस्तान, मस्जिद, मदरसा, दरगाह की जानकारी के संबंध में नीमच जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव सिंगोली, झांतला, थडो़द, कदवासा, राजपुरा झंवर, उम्मेदपुर, धारडी़, कच्छाला, फुसरिया जैसे सहित कई गांवो में पहुंचकर सभी संबंधितों से वक्फ संपत्तियों की जानकारी ले चर्चा कर मप्र वक्फ बोर्ड प्रदेश कार्यालय के द्वारा भेजे गए वक्फ संपत्तियों के पत्रको को समस्त कमेटियों पदाधिकारी को सोंपकर वक्फ संपत्तियों की जानकारी प्राप्त की गई हैं।मप्र वक्फ बोर्ड निगरानी कमेटी रतनगढ़ तहसील अध्यक्ष डॉक्टर बिलाल मोहम्मद ने बताया की लंबे समय से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के संबंध में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड प्रदेश कार्यालय से आए पत्रों में वक्फ मस्जिद, इमामबड़ा, दरगाह, कब्रस्तान की जानकारी देने के लिए पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए सौपा गया है। दिए गए पत्र में विषयांतर्गत लेख है कि भारत सरकार की सेन्ट्रल वक्फ कौंसिल के आदेशानुसार व मप्र वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार आपके वक्फ मस्जिद, इमामबढ़ा, आदि के आय व्यय की जानकारी तथा जिन मस्जिद, दरगाह, इमामबड़ा कब्रस्तान, में दुकाने व मकान है तो कितने मकान व दुकाने है उनकी संख्या ओर इन दुकानो व मकानो में अगर किरायेदार है तो उनकी जानकारी व कितना किराया है उसकी जानकारी वही अगर किसी किरायेदार ने कब्जा कर लिया है तो उसका नाम ओर उसके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई उसकी जानकारी आदि से संबंधित जानकारी भारत सरकार की सेन्ट्रल वक्फ कौंसिल भेजी जानी है। जानकारी 03 दिवस के भीतर जिला वक्फ कमेटी कार्यालय को भेजे।जानकारी न भेजने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। उक्त जानकारी वक्फ जिला नीमच कमेटी के जिला मिडिया प्रभारी नोशाद अली द्वारा दी गई।