logo

विभागीय परीक्षा में जानबूझकर अनुत्तीर्ण करने के मामले में इच्छा मृत्यु की मांग,बालचन्द वर्मा ने सोपा ज्ञापन

नीमच। मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत निधीक्षकालय मैं सहायक यंत्री एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के पद पर कार्यरत होते हुए जुलाई वर्ष 2011 में विभागीय परीक्षा हुई थी जिसमे जान बूझ कर अनुत्तीर्ण कर दिया गया। उक्त मामले को लेकर मंगलवार को परीक्षार्थी बालकृष्ण वर्मा कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंप कर इच्छा मृत्यु की मांग की है दिए गए आवेदन में बाल कृष्ण वर्मा ने  बताया कि वर्ष 2011 में मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत निरीक्ष कालय मैं सहायक यंत्री एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के पद पर कार्यरत होते हुए विभाग की परीक्षा में सम्मिलित हुआ था जिसमें प्रश्न पत्र स्विच गियर और प्रोटेक्शन विषय कथा किंतु विभाग के एक अधिकारी द्वारा मुझसे व्यक्तिगत दुर्भावना वश परीक्षा में जानबूझकर कम नंबर दिए गए जिसके कारण में अनुत्तीर्ण हो गया इस कारण मुझे बहुत बड़ी हानि हुई है जब उक्त मामले में सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका की प्रामाणिक छाया प्रति निकाली गई तो अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि स्विच गियर एंड प्रोटक्शन विषय के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 5 के उत्तर में तीन जगह राइट के निशान अंकित है इस प्रकार प्रश्न क्रमांक 6 के उत्तर में दो जगह राइट के निशान अंकित है प्रश्न क्रमांक तीन के उत्तर में दो जगह राइट के निशान अंकित है प्रश्न क्रमांक 1 में फिल इन द ब्लैंक्स सी ओर ई में भी राइट के निशान दर्ज है जिसमे केवल 6 अंक दिए गए जबकि आठ अंक देना थे अंत में प्रश्न पत्र क्रमांक 8 के उत्तर में भी तीन जगह राइट के निशान है किंतु जांच अधिकारी द्वारा जातिगत द्वेष भावना एवं प्रार्थी द्वारा विभागीय संघ के चुनाव करवाए जाने के संबंध में पत्र लिखा था इस कारण अनुत्तीर्ण किया गया है दिए गए आवेदन में बालचंद वर्मा ने सागर मंथन को बताया कि उपरोक्त मामले में दोषी आरोपित लोगों पर एक माह के भीतर कार्रवाई करने की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने की दशा में इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग भी की गई।

Top