logo

प्रधान मंत्री आवास योजना में नगर परिषद कर्मचारी पर लगे रिश्वत लेने के आरोप,पीड़ित ने कार्यावाही की मांग को लेकर सोपा आवेदन

नीमच। नीमच जिले की जावत तहसील अंतर्गत आने वाले डीकेन नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम व द्वितीय किस्त डालने के नाम पर नगर परिषद कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने का एक मामला सामने आया है जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित राजेश कुमार पिता प्रेमसागर बैरागी निवासी कुम्हार मोहल्ला डिकेन कलेक्टर कार्यालय पहुचा जहा उसने एक लेखी शिकायत कलेक्टर की जनसुनावाई में की,शिकायत पत्र में बताया गया कि वह बैरागी जाति का होकर प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान स्वीकृत होकर पहली व दुसरी किश्त में नगर परिषद डिकेन के कर्मचारी मुन्नालाल भावेल ने 10,000/रू रिश्वत ली जिसकी कॉलिंग रिकॉडिंग व गवाहान भी उसके पास मोजुद है रिश्वत की मांग पुरी नही होने पर किश्त की राशि रोक दी गई जिसकी शिकायत दिनांक 20/08/2024 जनसुनवाई मे कलेक्टर  नीमच को दी गई थी लेकिन आज तक भृष्ट व निकम्मे रिसवतखोर के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई जिसके भृष्ट के होसले बुलंद हो गये है। यही नही पीड़ित का मकान का काम पुरा नही होने से उसकी पुत्री की सगाई भी टुट गई और नगर परिषद कर्मचारी द्वरा कहा जा रहा है को तुमने मेरी शिकायत की है अब तुम्हारा मकान नही बनने दूंगा और पुत्री का रिश्ता भी नही होने दूंगा,साथा ही गाली ग्लौच कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो कर धोस दी जा रही है कि अगर रिपोर्ट नही उठाई तो किसी भी जुल्म मे फसा दुंगा शिकायत उठाने व राजीनामा करने पर पुरी तरह से दबाव बनाया जा रहा है आवेदन में माग की गई है कि नगर परिषद डिकेन कर्मचारी मुन्ना भावेल के विरूद्ध रिसवत खोरी का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

Top