नीमच। हिंगोरिया निर्माणाधीन ब्रिज में अनियमितता की शिकायत व देव स्थान के समीप से शौचालय हटाने की मांग को लेकर मंगल वार को शिव सेना युवा सेना ने कलेक्टर के नाम दो अलग अलग ज्ञापन सोपे,दिए गए आवेदन में बताया गया कि नीमच मंदसौर रोड पर ग्राम हिंगोरिया फाटक के पास निर्माणधिन ब्रिज जोकी शासन की योजना अनुसार 133 करोड रुपए की लागत से बन रहा है जिसमें सीमेंट सलिया गिट्टी बालू रेत की जगह डस्ट का ज्यादा उपयोग किया जा रहा है जो की शासन मापदंड पर खरा नहीं उतर पा रहा है जिससे निकट भविष्य में उक्त ब्रिज कितने समय तक टिक पाएगा यह कहना अतिशयोक्ति होगी उक्त ब्रिज में घटिया सामग्री का उपयोग कर आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए जनता के रूपयो का दुरुपयोग किया जा रहा है दिए गए आवेदन में शिवसेना युवा सेना ने उक्त ठेकेदार के खिलाफ निर्माणधिन ब्रिज में अनियमिताओं को लेकर उचित एवं ठोस कार्रवाई करने की मांग की है इसी प्रकार दूसरे आवेदन में शिवसेना युवा सेना ने सागर मंथन को बताया कि स्टेशन रोड स्थित चौकन्ना बालाजी के पास भेरुजी व माताजी एवं भोलेनाथ के देवस्थान के समीप बने हुए शौचालय को हटाने की मांग भी की है साथी चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शौचालय को नहीं हटाया जाता है तो शिवसेना स्वयं ही उक्त शौचालय को हटाएगी।