नीमच। पंचायत सावन सरपंच जितेंद्र माली की छबि धूमिल करने व विकास कार्य मे बाधा उतपन्न करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम सावन के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,जहा उन्होंने एक आवेदन पत्र कलेक्टर के नाम प्रतिनिधि को सौपा,दिए आवेदन में बताया गया कि विगत कुछ दिनों से ग्राम पंचायत सावन और सावन के सरपंच जितेंद्र माली को षडयंत्र पूर्वक कुछ लोगों द्वारा बदनाम किया जा रहा है ग्राम पंचायत सावन में विगत 2 वर्षों में कई विकास कार्य किए गए हैं जो सराहनीय है इस विकास की गति को देखकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक और व्यक्तिगत देवेषता रखते हुए सरपंच को बदनाम किया जा रहा है और बार-बार सरपंच व ग्राम सावन की बदनामी के साथ झूठी शिकायत की जा रही है वर्तमान सरपंच जितेंद्र माली चार उम्मीदवारों में से अकेले 55% मत लेकर जीत दर्ज करने वाले सरपंच हैं सरपंच बनाने के बाद से ही गांव में कई विकास कार्य उनके द्वारा किए गए हैं पूरे गांव को सरपंच के किए गए कार्य से संतुष्टि है परंतु कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने व राजनीतिक एवं व्यक्तिगत द्वेषता रखते हुए झूठी शिकायत की जा रही है दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने सागर मंथन को बताया कि कथा कथित आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।