नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नरसिंहपुरा में खेत पर पाणत करने के दौरान 42 वर्षीय किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।जिसके शव का परीक्षण आज बुधवार को सिटी पुलिस द्वरा जिला अस्पताल में कराकर शव परिजनों को सोपा गया।जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सीताराम पिता भेरुलाल उम्र 42 वर्ष निवासी नरसिंहपुरा बीती रात अपने खेत पर फसल में पानी पिलाने का काम कर रहा था।इस दौरान उसने जैसे ही मोटर बंद करने के लिए स्टाटर का बटन दबाया वैसे ही वह करेंट की चपेट में आगया, घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वरा उसे करीब रात नौ बजे जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सको ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद आज बुधवार सुबह पुलिस द्वरा सीताराम के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सुपूर्द किया गया।वही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यावाही प्रारम्भ की।