logo

डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं शहरी परियोजना अधिकारी चन्‍द्र सिंह धार्वे ने साइकिल से किया शहर का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

नीमच। नगर पालिका नीमच के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारीका प्रभार संभाल रहे डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं शहरी परियोजना अधिकारी चन्‍द्र सिंह धार्वे शहर की सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर लंबे समय से सक्रीय है प्रभारी सीएमओ धार्वे ने कड़ाके की सर्दी में अल सुबह सायकल से नगर भ्रमण कर शहर की सफाई वयवस्‍था देखी तथा रात को रात्रि कालीन सफाई वयवस्‍था के साथ ही प्रकाश व्‍यवस्‍था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर,प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दिनेश टांक, स्‍वच्‍छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, अविनाश घेंघट, गोपाल नरवाले, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, जुनेद, शुभम् उपाध्‍यायव प्रयाम शेक्षणिक व सामाजिक संसथा के मोहनलाल धाकड़ भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान धार्वे ने शहर के ब्‍लेक स्‍पॉट (अस्‍थाई कचरा पाईंट) का निरीक्षण किया व वहां कचरा फेंकने वालों को समझाइश देते हुए घर व संस्‍थान का कचरा न.पा.के कचरा वाहन में ही डालने हेतु प्रेरित किया तथा  स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षको को ब्‍लेक स्‍पाट कचरा मुक्‍त करने के निर्देश दिये गये।  निरीक्षण के दौरान धार्वे ने विभिन्‍न संस्‍थानों पर पॉलिथीन का उपयोग पाये जाने पर मोंके पर चालान बनवाए तथा डिस्‍पोजल का उपयोग न करने की चौतावनी दी । रात्रि कालीन निरीक्षण के दौरान धार्वे ने स्‍ट्रीट लाईटों व रात्रि कालीन सफाई व्‍यवस्‍था का निरीक्षण करते हुए आवश्‍यक निर्देश दिये।

Top