नीमच। गुर्जर समाज का नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान सम्मारोह 4 जनवरी शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एदल सिह कंसाना व राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुजर मोजूद रहेंगे।उक्त संन्दर्भ में जानकारी देते हुए कार्यक्रम सयोजक देवा जिला अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर पूर्व जनपद अध्य्क्ष जगदीश गुजर शिवम श्याम गुर्जर ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज का नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान सम्मारोह 4 जनवरी शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के 300 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इसके अतिरिक्त कोरोना काल जैसी माहामारी व अन्य सामाजिक कार्य मे अपनी आम भूमिका निभाने वाले समाज के व्यक्तियों व शासकीय कर्मचारीयो को भी सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र मंत्री एदल सिह कंसाना,राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुजर,नागदा के पूर्व विधायक दिलीप गुजर,समाज के पूर्व अध्य्क्ष,सासंद,नपा अध्य्क्ष,व तीनो विधायक के अतिरिक्त समाज के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।