नीमच। नीमच जिले की सिंगोली तहसील मैं 60 साल से काबिज करीब 4 से 5 परिवारों को नगर परिषद व तहसीलदार द्वारा बेदखली की कार्रवाई हेतु नोटिस थमाए गए हैं साथ ही उन्हें अतिक्रमण हटाने तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया है अन्यथा स्वत ही अतिक्रमण नहीं हटाने की दशा में प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है तो मामले को लेकर शुक्रवार को सिंगोली के गरीब परिवार के सदस्य नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि वह लोग बोलता है सिंगोली के निवासी होकर शासकीय भूमि पर विगत 60 वर्षों से काबिज है जिसकी टैक्स की रसाइड भी उनके पास मौजूद होने के साथ ही वह वहां के वोटर भी है उक्त भूमि राजस्व रिकॉर्ड के सर्वे क्रमांक 70/9/1/ रकबा 1.924 है सर्वे क्रमांक 70/9/2 रकबा .0742 आरी मे से रकबा 0.050 दर्ज है। उक्त भूमि पर सिंगोली के ही भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने व कॉलोनी काट कर लाभ प्राप्त करने की नीयत से हम गरीबों को प्रताड़ित व परेशान किया जा रहा है और प्रशासनिक अधिकारी भी भूमाफियाओं के दबाव में काम कर रहे हैं दिए गए आवेदन में पीढ़ीतो ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा की जा रही उक्त बेदखली की कार्रवाई को रोका जाकर हमें न्याय प्रदान किया जाए। आवेदन सपना के दौरान मांगी बाई पति बद्री नायक कमलेश नायक जमनालाल नायक रतनलाल नायक श्यामलाल नायक सहित अन्य मौजूद रहे।