logo

न्यायालय अनुविभागिय अधिकारी  के आदेश परिपालन व अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की मांग,ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। न्यायालय अनुविभागिय अधिकारी  के आदेश का परिपालन करवाने व अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्राम बामन बड़ी के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने कलेक्टर ने नाम एक ज्ञापन सोपा।दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि न्यायालय अनुविभागिय अधिकारी नीमच के समक्ष अनावेदक पुनरिक्षण याचिकाकर्ता हसमुख पिता लक्ष्मीनारायण सुतार निवासी बामनबर्डी के विरूद्व ग्राम पंचायत सरपंच बामनबर्डी एवं सचिव ग्राम पंचायत बामनबर्डी तथा ग्रामजन द्वारा आवेदन किया कि ग्राम बामनबर्डी स्थित याचिकाकर्ता हसमुख का मकान/बाड़ा सर्वे नंबर 127 / 538 पर स्थित है तथा उक्त अतिकामक द्वारा उक्त स्थल पर जो मकान/ बाड़ा अवैध कब्जा कर निर्माण किया है जो भूमि सार्वजनिक रूप से सामुदायिक मांगलिक भवन हेतु सुरक्षित है व उक्त भूमि का प्रयोजन ग्राम के सभी जन द्वारा सभी की सहयोग राशि से बाउण्डीवाल निर्मित है जिस भूमि पर से अतिकामक का अतिक्रमण हटवाने हेतु अनुविभागिय अधिकारी महोदय नीमच द्वारा आदेश पारित किया व पुनः ग्रामजन के निवेदन पर पंचायत बामनबर्डी सरपंच/ सचिव को निर्देशित किया व पुनः दिनांक 17/12/2024 को अनुविभागिय अधिकारी नीमच द्वारा अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने हेतु जनपद पंचायत सीईओ एवं  तहसीलदार राजस्व नीमच को अपने टीप में निर्देशित किया मौका स्थल सभी आला अधिकारी मौके पर अतिकामक का अतिक्रमण मकान / बाड़ा ध्वस्त करने हेतु गये व मौके दिनांक 02/01/2025 से अनावेदक हसमुख सुतार के द्वारा साठगाठ उपरांत न जाने किसके दबाव से वापस आदेश का निर्वाहन न कर बैरंग राजस्व अधिकारी मय सीईओ जनपद नीमच द्वारा लोट आये तथा इससे न्यायालय श्रीमान के आदेशो की अवहेलना की गई है जिससे ग्रामजनो में भारी आकोश उत्पन्न हो रहा है तथा ग्राम की पंचायत एवं ग्रामजन की अमानना होकर अपमानित हो रहे है अनावेदक अतिक्रामक के हौंसला और बुलंद हो गए है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि अविलंब स्वयं अधिकारी मौका स्थल पर निरीक्षण करवाया जाकर उक्त अवैध कब्जा हटवाने हेतु कार्यवाही आदेश प्रसारित किये जाए।उक्त कब्जेधारी द्वारा जो सार्वजनिक स्थल का अवैध दस्तावेज तैयार किया गया है जिसकी सूक्ष्मता से जांच करवाई गई तो उक्त दस्तावेज फर्जी और मनगणंत घोषित हुवे है तथा वर्णित दस्तावेज अतिक्रामक द्वारा स्वयं फर्जी तौर से तैयार किये है जिस संबंध में अनावेदक अतिक्रामक के विरूद्व पुलिस कार्यवाही हेतु आदेशित किया जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान दशरथ पटेल राधेश्याम,किशनलाल गोपाल,नोंद राम सहित अन्य मौजूद रहे।

Top