नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच मनासा मार्ग पर शमशान के सामने स्थित कुएं में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी पर सिटी पुलिस मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप गया।जानकारी के अनुसार चंबल कॉलोनी के समीप शमशान के सामने स्थित किलोरिया परिवार के कुए में उक्त लाश मिली है।शनिवार सुबह जब खेत मालिक कृषि कार्य के लिए खेत पर पहुंचे तभी उन्हें कुएं में एक व्यक्ति का शव उलटा पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद डायल 100 पर इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिला अस्पताल में मृतक के बड़े भाई दशरथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम विष्णु पिता मांगीलाल वर्मा जाति रेगर उम्र 32 वर्ष निवासी रिटायर कालोनी है।जो कि एच डी एफ सी बैंक शाखा नीमच विजय टाकिज चौराहा में सेल्स विभाग में कार्यरत था बीती शाम शुक्रवार को करीब 7:00 बजे के लगभग उसे परिजनों ने फोन लगाया था जिस पर उसने बताया कि वह जावद में समूह लोन की किस्त लेने पहुंचा है और लेट तक घर पहुंचेगा। परंतु वह घर नहीं पहुंचा और शनिवार सुबह विष्णु वर्मा की मौत की सूचना प्राप्त हुई। फिलहाल नीमच जिला चिकित्सालय में सिटी पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराया जा रहा है जिसके बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।