logo

प्रायवेट बस स्टेण्ड पर मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव,पुलिस जुटी परिजनों की तलाश में

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राइवेट बस स्टैंड पर 60 से 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है जिसे नीमच जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया है।वही पुलिस अब अज्ञात म्रतक के परिजनों की तलाश कर रही है।जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 60 से 65 वर्ष को दिनांक 3 .1 .2025 की शाम 7:30 बजे मृत अवस्था में नपा के शव वाहन चालक राजकुमार द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड टीन शेड से नीमच जिला अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया। जो लावारिस होकर अज्ञात है,मृतक के परिजनों की तलाश नीमच कैंट पुलिस द्वारा की जा रही है जिस किसी को भी म्रतक के परिजनों की जानकारी मिले तो नीमच कैंट पुलिस नंबर 7049 142010 एवं अस्पताल चौकी पर 70 4914 21 10 पर सूचित करें।

Top