नीमच। श्री गुरुगोबिंद सिंहजी के 359 वें प्रकाश पर्व को लेकर सिख समाज द्वरा रविवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें कोटा की पालकी साहेब,पंजाब गतका पार्टी व फतेह बैंड भटिण्डा पंजाब आकर्षण का केन्द्र रहे,नगर कीर्तन का अविनाश ग्रुप प्रसिद्ध समाज सेवी आरुल अशोक अरोरा द्वरा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।सागर मंथन 06 जनवरी को मनाए जाने वाले जन्मोत्सव को लेकर सिक्ख समाज में उत्साह का माहौल है।रविवार को प्रातः11 बजे से नगर कीर्तन की शुरूआत नपा कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारे से आकर्षक व सुसज्जित बस में सवार होकर बाबाजी की पालकी नगर भ्रमण पर निकली।जिसमे गतका पार्टी द्वरा हैरतंगेज करतब दिखाए गए व फतेह बैंड भटिण्डा पंजाब द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। नगर कीर्तन की खास विशेषता यह रही कि समाज की मातृ शक्ति नगर कीर्तन के रास्ते को अपने हाथों से साफ करती हुई निकली ओर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया गया।नपा कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ जो लायंस पार्क, गांधी भवन के पीछे से जेन भवन मार्ग,40 न चौराहा,कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, घंटाघर,नया बाजार,जाजू बिल्डिंग होता हुआ पुनः फोर जीरो से गुरुद्वारे पहुचा जहा नगर कीर्तन का समापन किया गया। 06 जनवरी सोमवार को रात्रि 7:30 बजे से गुरूदा अटूट लंगर शुरू होगा।रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा।रात्रि 9:30 से 11 बजे तक स्त्री सत्संग द्वारा शबद कीर्तन उसके उपरांत आरती,फूलों की बरखा,अरदास व आतिशबाजी के साथ 359 वाँ प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।उक्त जानकारी सिक्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. हरभजनसिंह सलूजा व मिडिया प्रभारी मनदीपसिंह गौत्रा द्वरा दी गई।