logo

महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप एवं मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था राजस्थान की सयुक्त बैठक संपन्न 9 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन पर बनी सहमति

नीमच। जिले में विगत कई वर्षों से वाल्मीकि समाज में सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रही पंजीयन सामाजिक संस्था महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप एवं मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर नगर ग्राम कनावटी नीमच में बैठक आहूत की गई बैठक में सर्वप्रथम डा भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर में माल्यार्पण किया गया उसके बाद महर्षि वाल्मीकि सोश्यल के द्वारा बैठक में उपस्थित  मुख्य अतिथि राजस्थान मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था  अध्यक्ष राजन मल्होत्रा ,प्रकाश राठौड़ एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि बंधन ग्रुप के अध्यक्ष मनोज चावरे ,महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष गौतम लोट, वाल्मीकि पंचायत के पटेल एवं महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप के  अध्यक्ष सुरेश चंद्र  टांक , नीमच पांच गांव के वरिष्ट भेरूलाल गौहर पालसोड़ा, कनावटी समिति उपाध्यक्ष राजा बाबू लोठ,का श्रीफल पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। उक्त बैठक में नीमच में पहली बार राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के सयुक्त तत्वाधान सम्मेलन करने का प्रस्ताव ओमप्रकाश कंडारा ने रखा जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से दिनांक 09,11,2025 को नीमच में 51 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया l उसके बाद म प्र एवं  राजस्थान से सयुक्त रूप से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति गठित की गई l जिसमे सर्वसम्मति सेअध्यक्ष पद पर पटेल सुरेश चंद्र टांक  , एवं उपाध्यक्ष पद पर  विजय चौहान ,सचिव  ओमप्रकाश जी कंडारा , सहसचिव  मनोज चनाल , कोषाध्यक श्याम शरण  पथरोड़ को बनाया गया l बैठक को संबोधित करते हुए मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था राजस्थान के सरक्षक प्रकाश राठौड़ ने कहा कि नीमच मालवा की वेष्णो देवी मां भादवा माता की नगरी में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है जब दो राज्य की समिति मिलकर  नीमच में समाज का सामूहिक मांगलिक सामाजिक आयोजन करने जा रहे है l जो की ऐतिहासिक कदम है जिसके लिए राजस्थान समिति तन मन धन से साथ है और आगामी बैठक दिनांक 16,02,2025 को  समिति की बैठक चित्तौड़गड़ में घोषित की गई l बैठक में महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष एवं पटेल सुरेश चंद्र जी टांक  श्याम शरण जी पथरोड, भेरूलाल जी गौहर पलसोड़ा,दिलीप जी पथरोड राजा बाबू लोट, सतीश कल्याणी,  मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था राजस्थान अध्यक्ष राजन मल्होत्रा प्रकाश राठौड़  अखिल भारतीय वाल्मीकि बंधन ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष मनोज चावरे , किशोर तंवर , चित्तौड़गड़ से मनोज जी चनाल,  छबि ,विजय घारू ,नीमच से  महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप उपाध्यक्ष  ओमप्रकाश कंडारा,ओमप्रकाश खरे ,रमेश चनाल, निर्मल टांक , रमेश मेहरा ,  अशोक मोर्य,महेश छपरीबंद ,कैलाश डागर, रामकरण पंवार, मनोज कांडरा ,राहुल सार्स ,प्रयागराज चावरे रतलाम कुकड़ेशर से  गोपाल गोडल ,विक्रम घारू ,आदि उपस्थिति थे l
 

Top