नीमच। स्पीड ब्रेकर सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को किसानों ने नवीन कृषि उपज मंडी चंगेरा में हंगामा खड़ा कर दिया और मंडी गेट को बंद कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया।बतादे की नवीन कृषि उपज मंडी ग्राम चंगेरा में बनाई गई है।यहां आसपास के तीन गांव डुंगालवाड़ा,चंगेरा और सगराना के ग्रामीण नवीन मंडी के दोनो गेट जावद ओर चंगेरा गेट पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि स्पीड बेकर के अभाव में आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।किसानों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार मंडी प्रशासन और जिम्मेदारों को अवगत कराया गया।परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसके चलते आज उन्हें मंडी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है हंगामे की सूचना पर मंडी प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों से चर्चा कर दो दिन में उनकी मांगों और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया। जिसके बाद किसानों ने अपना विरोध खत्म किया वही चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो किसान पुनः आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करेंगे।इस दौरान हंगामा और मंडी का गेट बंद होने के चलते मंडी गेट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और मंडी उपज लेकर पहुंचने वाले किसानों के वाहनों की लंबी कतार लग गई।इस विरोध प्रदर्शन में बाहर से आए किसानों ने भी अपना समर्थन दिया और ग्रामीणों की मांगों को जायज बताया प्रदर्शन के दौरान करीब आधे घंटे से अधिक समय तक मंडी के कामकाज प्रभावित हुआ। कई किसान मंडी में नीलामी के लिए नहीं पहुंच पाए।हालांकि पहले से मंडी में मौजूद किसानों की उपज की नीलामी बदस्तूर जारी रही।इस संबंध में कृषि उपज मंडी निरीक्षक समीर दास ने सागर मंथन को बताया कि मंडी के गेट पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंडी गेट बंद किया था। आधे घंटे तक किसान अपनी उपज अंदर नहीं ले जा सके हालांकि अंदर नीलामी जारी रही। समझाइश के बाद गेट खोल दिया गया। दो-तीन दिन में किसानों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वेसे भी स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रावधान है सामग्री भी आ चुकी है। जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।इस संबंध में इंजीनियर से भी चर्चा की गई है।