नीमच। शनिवार को जिले के खिमला प्लांट में काम करने के दौरान एक हादसा घटित हुआ है जिसमे एक मजदूर की दुखद मौत हो गई।वही एक गभीर रूप से घायल हो गया है जिसका नीमच के निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है ओर उसकी हालात भी नाजुक बनी हुई है।घटना को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं।खिलमा प्लांट ग्रीनको कंपनी के जिमेदार अमित सोनी इस घटना को हादसा बता रहे है जबकि मजदूर ब्लास्टिंग के दौरान घटना होना बता रहे है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राज ओरव पिता सुकरा ओरव उम्र 31 बर्ष निवासी नागरा काटा जिला जलपाई पूरी पश्चिम बंगाल अपने साथी मजदूरों के साथ बीते कल शनिवार को खिमला प्लांट पर टर्नल के यहां काम कर रहा था।इसी दौरान ऊपर से मजदूरों पर बड़ा पत्थर आ गिरा,यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है।जिसमे राज ओरव सहित दो मजदूर गभीर घायल हुए थे।जिन्हें पहले रामपुरा के उप स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया जहां से उन्हें नीमच के निजी हॉस्पिटल भर्ती किया गया था।यहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 8.30 बजे राज ओरव की मौत हो गई।जिसके बाद 11-12 जनवरी की मध्य रात्रि में राज ओरव के शव को जिला चिकित्सालय कंपनी के सुपरवाइजर बिशन कुंवर सिंह द्वारा लाया गया।जहा रविवार सुबह नीमच के जिला अस्पताल में राज ओरव के शव का परीक्षण कर शव कंपनी के सुपर वाइजर व अन्य को सोपा गया।वही उक्त घटना में एक ओर मजदूर गंभीर घायल हुआ है जिसका नाम दयानंद निवासी झारखंड है का उपचार नीमच के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है।बतादे की 5 दिन पूर्व भी खिमला प्लांट में एक ओर हादसा घटित हुआ था जिसमे भी एक मजदूर जितेंद्र पिता जगदीश परिहार की गिट्टी प्लांट के मिक्सर मशीन मैं फंसने के कारण मौत हो चुकी है।यही नही खिमला प्लांट में काम के दौरान अब तक कई घटनाएं हो चुकी है जिसमे कुछ मजदूर तो काल के ग्रास बन चुके है और कई घायल हुए है।ऐसे में यहां चल रहे कार्य व सुरक्षा इंजामो की उच्च स्तरिय जाँच होना चाहिए,ताकि भविष्य में पुनः इस प्रकार की घटनाएं ना हो।फिलहाल उक्त घटना को लेकर रामपुरा पुलिस द्वरा मर्ग कायम कर आगे की जाच की जारही है।