logo

सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवासा चौराहे पर रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार चालक ने लघु शंकर के लिए कार से उतरे 50 वर्षीय व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिनके शव का परीक्षण सिटी पुलिस द्वारा सोमवार सुबह नीमच जिला चिकित्सालय में कराकर शव परिजनों को सौपा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल पिता नाथूराम माली उम्र 50 वर्ष निवासी भगवानपुरा स्कीम नंबर 10 अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर नीमच से दुधाखेड़ी जा रहे थे इसी दौरान जवासा चौराहे के समीप उनकी कार खराब हो गई इस दौरान मोहनलाल लघु शंका के लिए जैसे ही कार से उतरे तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले साइड में खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारी उसके बाद मोहनलाल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मोहनलाल को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां सिटी पुलिस द्वारा सोमवार सुबह मृतक मोहनलाल के शव का परीक्षण करा कर शव परिजनों को सौप,मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top