नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री कोमल मेहडा ने राष्ट्रीय एकता शिविर, जम्मू कश्मीर में सहभागिता कर चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जो उपलब्धि प्राप्त की है, वह संस्था के लिए गौरव का विषय है। यह सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर जीसीडब्ल्यू परेड ग्राउंड व पीएसपीएस जीसीडब्लयु गांधीनगर। जम्मू में 3 से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य से कुल दस स्वयं सेवकों का चयन हुआ। इस सात दिवसीय शिविर में भारत के 16 राज्यों से कुल 200 छात्राओं ने सहभागिता की।राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्देश्य एक दूसरे राज्यों की संस्कृति से परिचित होकर उसे विस्तृत कर संरक्षण प्रदान करना है। भारत की संस्कृति विश्व के हर कोने में अपनी अलग पहचान बनाती है। सभी राज्य के युवा साथियों ने शिविर में अपने-अपने राज्यों की संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत की और एक दूसरे राज्यों की सांस्कृतिक परंपराओं को जाना। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने कोमल मेहडा को बधाई देते हुए बताया कि इस प्रकार के शिविर छात्र-छात्राओं में साहस, विश्वास, मैत्री, निर्णय की क्षमता, चातुर्य, अनुभूति, अनुशासन समय प्रबंधन और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित कर व्यक्तित्व विकास की प्रथम सीढ़ी माने जाते हैं। विशेष शिविर आयोजित करने का मुख्य प्रयोजन समाज कार्य के माध्यम से व्यवहारिक शिक्षा देना है। यह छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में सहायक होता है और उनमें राष्ट्रीय चेतना तथा सामाजिक दायित्व की भावना का विकास करता है। कोमल मेहडा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की रासेयो पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साधना सेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका ढलवानी एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी हैं।