logo

कलेक्टर ने किया जिला की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण

कलेक्टर ने जिला अस्पताल इकाइयों का किया निरीक्षण,साइकिल इस्टेण्ड पर अवैध वसूली को लेकर दिए निर्देश,टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजो को बाटे किट

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने सोमवार को नीमच जिला चिकित्सालय की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,इस दौरान कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने सो दिवसीय टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत अडानी ग्रुप के सहयोग से मरीज को करीब 500 पौष्टिक आहार के किट वितरण किए।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सोमवार 3.30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम टीबी वार्ड और टीबी लैब का निरीक्षण किया यहां की व्यवस्थाएं जानी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए इस दौरान उनके साथ जिला अस्पताल सीएमएचओ डॉ दिनेश प्रसाद और सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटील भी मौजूद रहे,टीबी वार्ड निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने अडानी ग्रुप के सहयोग से टीबी के मरीजो को करीब 500 पोस्टिक आहार के किट बाटे।कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने सोमवार को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर स्थित आईसीयू वार्ड इमरजेंसी वार्ड डायलिसिस सेंटर सहित अन्य इकाई और परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आईसीयू में बंद पड़ी ऑक्सीजन लाइन ओर मशीन शुरू कर आईसीयू प्रारंभ करने के निर्देश दिया।

साइकिल स्टैंड पर अवैध वसूली का भी उठा मुद्दा,दिए आवश्यक निर्देश

प्राय देखने में आया है कि नीमच जिला चिकित्सालय मैं साइकिल स्टैंड संचालक व कर्मचारियों द्वारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीज और परिजनों से रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धारित की गई दरों से अधिक राशि साइकिल स्टैंड के संचालक द्वारा वसूली जा रही है जिसकी कई शिकायतें भी अस्पताल प्रबंधन और कलेक्टर तक पहुंची है सोमवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों को जिला अस्पताल में मरीज से हो रही साइकिल स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

अस्पताल परिसर में सड़क निर्माण की उठी मांग

नीमच जिला चिकित्सालय परिसर में विगत लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग उठती चली आ रही है वर्तमान में यहां मौजूद सड़क काफी जर्जर होकर खराब हो चुकी है और मरीजों को लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के समक्ष डायलिसिस सेंटर के संचालक को सहित अन्य ने सड़क निर्माण की मांग भी यहां की है जिस पर कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया गया है जल्द ही यहां सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Top