logo

चाइनीज़ मांजे के वुरुद्ध मनासा पुलिस ने की कार्यवाही,मांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज

नीमच। चायनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले के अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चायनिस मांझा के पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।जानकारी के अनुसार, चायनीज मांझा से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जिला दण्डाधिकारी द्वारा धारा- 163 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत दिनांक- 13 जनवरी को मनासा थाना पुलिस द्वारा आरोपी कोस्तुभ पिता घनश्याम छाबडा जाति पंजाबी (19) निवासी उषागंज कॉलोनी को जिलाधीश द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उलंघन कर चायनीज मांझा के विक्रय संबंधी सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के कब्जे से चायनीज मांझा डोर जप्त की गयी। आरोपी के विरूध्द धारा- 223 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 05 रोल चायनीज मांझा (किमती 2500 रूपए जप्त किया है,इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम सउनि. महेश गिरोटीया, आर अनिल असवार, आर दिपक सेन और आर कुशलपाल का सराहनीय योगदान रहा है।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: