नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनावटी निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे परिजनों द्वारा मृत अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां मंगलवार सुबह कैंट पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा।नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रताप सिंह पिता हेमंत सिसोदिया जाति राजपूत उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम कनावटी ने सोमवार शाम 4:00 बजे के लगभग अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसे परिजनों द्वारा पहले निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से मृत अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया यहां मंगलवार सुबह कैंट पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा, वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।