नीमच। शहर के चीताखेड़ा रोड स्थित नवीन भवन में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने अध्यक्ष और सभी सदस्यों का स्वागत किया। प्रारंभ में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बैठक में विद्यालय के विकास सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय में पीएम श्री योजना के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों हेतु आवंटित राशि को खर्च करने की मंजूरी दी गई,जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने विद्यालय की दैनिक गतिविधियों, बोर्ड परीक्षा परिणाम, खेलकूद तथा अन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में खेल के मैदान को विकसित करने, खेल के विशेषज्ञ को के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थियों को कोचिंग देने, संगीत कला व अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए सुझाव दिए । इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बैठक में उपस्थित लो.नि.वि. नीमच के सदस्य दुर्योधन सोलंकी को विद्यालय के मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर्स बनवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सौ. के. शर्मा तथा प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 नीमच, प्रियदर्शन गर्ग शिक्षाविद के रूप में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त सांस्कृतिक सदस्य कवियित्री श्रीमती प्रेरणा ठाकरे, प्रो. संजय कुमार बिजोलिया, प्रो. डॉ. राजेश मुजाल्दा, शिक्षक प्रतिनिधि राहुल रावत और अभिभावक श्रीमती संगीता पाटीदार, दीपक लालवानी उपस्थित रहे । बैठक के अंत में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने जिलाधीश एवं अन्य वि.प्र. के उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया।