logo

जिएसजी उड़ान नीमच ने  आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाया मकरसंक्रांति पर्व,बाटी खुशियां

नीमच। जिएसजी उड़ान नीमच ने  आंगनवाड़ी के बच्चों के मकरसंक्रांति पर्व मनाया है। जैन सोश्यल ग्रुप की अध्यक्ष आशा सांभर ने बताया की मकरसंक्रांति एक प्रमुख हिंदू त्योहार है अलग अलग राज्यों मे इसे अलग अलग तरह से जाना जाता है कोई पतंग उडाता है कोई गिल्ली डंडा  कोई सतोलिया खेलते है तिल गुड़ के लड्डू खाने  व बांटने की परंपरा भी रही है यह खुशहाली समृद्धि ओर भाईचारे का प्रतीक है यह त्योहार जीवन मे नयी उर्जा ओर सकारात्मकता लाता है हमारे 2025-27 इलेक्ट अध्यक्ष डा.एम एल जैन साहब अपनी मातुश्री स्वर्गीय श्रीमती गट्टूबाई पति स्वर्गीय रतनलाल सेहलोत की स्मृति मे मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच द्वारा राजीवनगर स्थित आंगनवाड़ी मे आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए एक पेयजल टंकी प्रदान की गयी यह पेयजल टंकी स्वर्गीय श्रीमती गट्टूबाई पति स्वर्गीय रतनलाल सहलोत की स्मृति मे उनके सुपुत्र  सागरमल सेहलोत सुरेश कुमार सेहलोत एवं डा. एम.एल.जैन द्वारा अपनी मातुश्री की पूण्यतिथी के अवसर पर प्रदान की गयी खुशियां बांटने से बढ़ती है ओर सामाजिक समरसता बदलाव प्रवाहित होता है इसको चरित्रार्थ किया डा.एम एल जैन ने अपनी मातुश्री की पूण्यतिथी पर सभी बच्चों को ग्रुप द्वारा तिल-गुड़ के लड्डू बिस्किट व बच्चों को  पतंग बांटी गयी ओर सभी को मकर सक्रांति की बधाई दी।

Top