logo

वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज में मना राष्ट्रीय युवा दिवस 

नीमच। मेडिकल कॉलेज में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया,इसमें प्रथम वर्ष एमबीबीएस के विद्यार्थियों द्वारा विवेकानंद जी के 42  पोस्टर बनाए गए जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, प्रथम वर्ष के मेडिकल विधार्थी ने  विवेकानंद जी की रंगोली बनाकर अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल  गिनावा , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेंद्र ऐरन (पूर्व सदस्य एनएमसी) , विशेष अतिथि के रूप  मे सुप्रीटेंडेंट कम सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटिल, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ सुजाता गुप्ता ,आईएमए सेक्रेटरी डॉ मनीषा चमड़ियां ,कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता प्रो डॉ अरविंद घनघोरिया ने की ,मंच संचालन डॉ मृदुल कुमार त्रिपाठी एवं डॉ निशांत गुप्ता ने किया ,कार्यक्रम मैं विधार्थी द्वारा , डॉ लखन राठौर , डॉ निशांत गुप्ता, डॉ आदित्य बेरड़, डॉ आदेश पाटीदार एवं विशेष अतिथि , अधिष्ठाता महोदय, विशिष्ट अतिथि, एवं मुख्य अतिथि द्वारा विवेकानंद जी पर उद्बोधन दिया गया, डॉ द्रुतपाल सिंह बघेल का स्वागत किया गया, कार्यक्रम मैं डीएमई द्वारा भेजी गई आधारशिला पुस्तक जिसमें महापुरुषों के बारे में बताया गया है वो भी विद्यार्थी को वितरित की गई , कार्यक्रम मैं विभिन्न विभागों के डॉक्टर्स उपस्थित रहे, आभार प्रदर्शन डॉ रेनू वाघमारे द्वारा किया गया।उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ चेतन कुमार शर्मा एवं डॉ निशांत गुप्ता द्वरा दी गई।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: