नीमच। शहर के मुख्य डाकघर स्थित आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने ओर संशोधन कराने के लिए आए हुए लोग विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बेहद परेशान हो रहे हैं।यहां लोग सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े रहे परंतु सेंटर के कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक नही पहुचे जिससे यहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।मौके पर मोजूद लोगो द्वरा बताया गया कि आधार केंद्र के कर्मचारियों द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया जा रहा है यहां सुबह 7:00 बजे से लोग आधार कार्ड अपडेशन और कार्य को लेकर परेशान हो रहे हैं आधार केंद्र के कर्मचारी केंद्र पर ताला लगाकर चले गए हैं कोई जिम्मेदार जवाब देने को तैयार नहीं है।हम कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। कभी जीपीएस और सरवर के नाम पर तो कभी टोकन और फॉर्म के नाम पर हमें परेशान किया जा रहा है। रोज समय परिवर्तन किया जाता है।कभी फार्म आवंटन के नाम पर हमें बिना काम पूर्ण किये लौटा दिया जाता है। आज भी आधार केंद्र पर ताला लगा दिया गया। आधार केंद्र पर आए हुए अधिकांश लोगों में विशेष रूप से वे लोग शामिल हैं जिन्हें अपने बच्चों के लिए स्कूल में आधार कार्ड की आवश्यकता है। इन लोगों ने कहा कि आधार कार्ड के लिए हमारे बच्चों को स्कूलों में बिना आधार कार्ड के पढ़ाई और परीक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में आए लोगों का कहना था कि यहां पर कार्यरत कर्मचारी ने आज ताले लगा दिए और कहा कि आज काम नहीं होगा। ना ही फॉर्म दिए जाएंगे। तुमसे जो हो कर लो। तकनीकी परेशानी आ रही है। परेशान लोगों ने कहा कि हम छोटे और गरीब लोग हैं। रोज मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। ऐसे में यहां घंटों बर्बाद करने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है। वहीं आधार कार्ड केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी रोहित का कहना है कि तकनीकी कारणों से आज काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अजीब तर्क दिया कि आज फार्म बांट देंगे तो कल जो पब्लिक आएगी, वह हम पर भड़केगी।वही इस मामले में जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुचे तो डाकघर के जिम्मेदारों ने आधार सेंटर पर नोटिस चस्पा कर तकनीकी समस्या बताते हुए आधार अपडेशन का कार्य नही किया जाना बताया और मौके पर मोजूद लोगो को फार्म बाटने की बात कही।
इस सम्बंध में पोस्ट मास्टर ओपी मेघवाल ने बताया की आधार सेंटर पर आज तकनीकी समस्या होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है नोटिस चश्मा कर यहां पहुंचे लोगों को फार्म वितरण किए जा रहे हैं शुक्रवार से आधार कार्ड का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाएगा।