logo

मेडिकल कॉलेज के  विद्यार्थी को आईएमए ने भेट की मेडिकल की 500 पुस्तकें

 नीमच। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में आईएमए नीमच ने वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिकल विद्यार्थियों को  500 पुस्तके भेट की है जिसमें एनाटॉमी फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री कम्युनिटी मेडिसिन ,माइक्रोबायोलॉजी एवं मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की पुस्तके शामिल है  ज्ञात हो कि मेडिकल कालेज के  अधिष्ठाता डॉ अरविंद घनघोरिया के नवाचार से प्रेरित होकर आईएमए नीमच की प्रेसिडेंट डॉ सुजाता गुप्ता एवं सेक्रेटरी डॉ मनीषा चमड़ियां एवं उनकी टीम ,डॉ मनीष चमड़ियां ने मेडिकल कालेज को 500 पुस्तके उपलब्ध करवाई जिसके मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी को पढ़ाई करने मै आसानी होगी।उक्त  जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ चेतन कुमार शर्मा एवं डॉ निशांत गुप्ता द्वरा दी गई।

Top