logo

यातायात जागरूकता को लेकर सड़को पर उतरे यमराज ओर चित्रगुप्त,दी समझिश 

नीमच। नीमच में यातायात जागरूकता अभियान को लेकर आज शुक्रवार को यमराज ओर चित्रगुप्त सड़को पर उतरे और दहाड़ लगाकर नीमच की सड़कों पर दौड़ लगा रहे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की पुरजोर अपील की साथ में चेतावनी  देते हुए आगाह किया कि यदि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो यमराज प्राण हर भी सकते हैं उनके साथ पाप पुण्य का लेखा जोखा लिए चित्रगुप्त भी मौजूद थे।दरअसल यह दृश्य नीमच के भारत माता चौराहा फोर ज़ीरो पर यातायात विभाग द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के मंचन का था बता दे कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस विभाग द्वारा नियमों की जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने, तीन सवारियों को ना बिठाने,चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने आदि की हिदायत और समझाइश दी गई है इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई है। इसी कड़ी में यमराज का रोल कर रहे सीआरपीएफ के रिटायर्ड एएसआई सुभाष शर्मा ने लोगों को अपने और परिवार के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया।सड़कों पर वाहन चालकों से हाथ खड़े करवाकर यातायात नियमों की पालना करने का प्रण भी दिलाया गया।इस दौरान यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, सोनू बडगूजर, धर्मेंद्र गौड़ यातायात विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Top