नीमच। रामपुरा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025 -26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 18 जनवरी शनिवार को 11 परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी नीमच और प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा के द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन एक्सीलेंस स्कूल नीमच में किया गया जिसमें परीक्षा के लिए नियुक्त सभी केंद्राधीक्षकों और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में परीक्षा से संदर्भित विस्तृत जानकारी परीक्षा प्रभारी सत्यवीर सिंह शेखावत द्वारा दी गई और सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के आयोजन हेतु नोन कॉन्फिडेंशियल सामग्री प्रदान की गई। नवोदय विद्यालय प्राचार्य नंदकिशोर पवार ने बताया कि परीक्षा 18 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे से शुरू होकर अपराहन 1.30 बजे समाप्त होगी जिसके लिए परीक्षार्थियों को प्रातः 10:00 बजे संबंधित परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। परीक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बंदोबस्त एवं उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navpdaya.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। किन्हीं परीक्षार्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी में सुधार (ग्रामीण/ शहरी/लिंग/कैटिगरी आदि) करवाना हो तो सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर संबंधित परीक्षा केंद्र पर प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता हेतु मोबाइल नंबर7976267170 पर संपर्क किया जा सकता है।