logo

आजाद अध्यापक संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन सम्पन्न

नीमच। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला नीमच इकाई के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का दिनांक 17 जनवरी 2025 को प्रातः10:00 बजे जिले के तीनों विधायक के हाथों विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है मनासा में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया..इस अवसर पर, पूरण शर्मा,रामगोपाल खिचावत, संजय फरक्या,लाला पराशर,श्रीमतीभारती बैरागी,दिनेश बैरागी आदि उपस्थित थे।जावद में विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया,इस अवसर पर, ओमप्रकाश भट्ट,अशोक शर्मा,नंदकिशोर टेलर,पंकज सांवलिया ,शरद पांडला,समरथ जाटव,दिलीप पलोड,दिनेश धाकड़,दीपक शर्मा,आदि उपस्थित थे।नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार के हाथों कैलेंडर का विमोचन किया गया,इस अवसर पर चंचल कुमार शर्मा,पवन जेन,पंकज गुर्जर,नरेंद्र सैन,आशीष गेहलोद,बाबूलाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।कैलेंडर शीघ्र ही JSK/संकुल के माध्यम से सभी शालाओं में पहुंचेंगे।उक्त जानकारी संघ के  जिलाध्यक्ष दिनेश टांकवाल द्वारा दी गई।

Top