logo

जाजू कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा लाइफस्टाइल स्केल टेस्ट का हुआ आयोजन

नीमच। शहर के प्रसिद्ध श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा अपनी छात्राओं का लाइफस्टाइल स्केल टेस्ट आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने बताया कि आज के बदलते दौर में हमें अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है अतः बेहतर लाइफस्टाइल अपनाने हेतु हमें इसके मूल तत्वों की जानकारी होना आवश्यक है तभी हम उसमें आवश्यकता अनुरूप सुधार कर सकते हैं इसी हेतु महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय की  छात्राओं का लाइफस्टाइल स्केल टेस्ट आयोजित करवाया जा रहा है। मनोविज्ञान विभाग की फैकल्टी मिस तनवी सक्सेना ने लाइफस्टाइल टेस्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को लाइफस्टाइल टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि हमारे स्वास्थ्य,शिक्षा, सामाजिकता, परिवार, पर्यावरण और ट्रेंड आदि पहलुओं से मिलकर अपनी लाइफ स्टाइल का गठन होता है और यह समय व दौर के साथ परिवर्तनशील है। किन विशेष तत्वों से इन 6 पहलुओं का निर्माण होता है व किस प्रकार हम इन सभी पहलुओं के बारे में जागरूक होकर इनका विकास कर एक आदर्श लाइफ़स्टाइल की तरफ बढ़ सकते हैं जो कि आज के समय की महती आवश्यकता है।साथ ही साथ उन्होंने टेस्ट किस प्रकार आयोजित किया जाएगा इसके बारे में भी छात्राओं को समझाया कि  किस प्रकार इन पांच विकल्पों में से किसी एक का स्वाभाविक चयन कर हम अपने लाइफस्टाइल का आईना देख सकते हैं। मनोविज्ञान विभाग की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने टेस्ट संचालन में सक्रिय सहभागिता कर टेस्ट देने वाली दूसरी छात्राओं को मार्गदर्शन करने में स्वयंसेवक की भूमिका अदा की।टेस्ट के कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागध्यक्ष प्रो. हीर सिंह राजपूत ने किया टेस्ट में महाविद्यालय की छात्राओं व स्टाफ ने भी सहर्ष भागीदारी की और ध्यानपूर्वक सभी जानकारी ग्रहण की।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: