logo

महाराष्ट्र औरंगाबाद जिलें के व्यक्ति के साथ लाखो की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,  04 आरोपी गिरफ्तार, 04 लाख रूपयें नगदी,काले नोट के बंडल व घटना में प्रयुक्त मारूती डीजायर कार,07 मोबाईल जप्त, 

नीमच। नीमच पुलिस ने महाराष्ट्र औरंगाबाद जिलें के व्यक्ति के साथ काले नोट दिखाकर दो गुना करने का लालच देकर 10 लाख रूपयें की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने 04 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 लाख रूपयें नगदी, काले नोट के 40 बंडल व घटना में प्रयुक्त मारूती डीजायर कार ओर 07 मोबाईल भी जप्त किए है गिरफ्तार आरोपियों में से 02 आरोपियों पर राजस्थान एवं एमपी के पुलिस थानों में ठगी के मामले दर्ज है। पुलिस द्वरा मिली जानकारी के अनुसार फरियादी भास्कर पांडुरंग नाईक निवासी ग्राम मुरक्षदापुर वीरगाव जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र के दोस्त रावसाहेब बारकुबुट्टे के परिचित मनोज मोरे निवासी लासुर स्टेशन तह.गंगापुर जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र द्वारा फरियादी से बोला गया कि मेरे परिचित लोग मंदसौर, नीमच तरफ है जो रुपयें डबल करते है जिसके द्वारा मुझे बताया गया था की तुम जितने रुपयें दोगे वह उनके डबल रुपये करके वापस कर देगे जो मैं मनोज मोरे के झासें व रुपये दो गुने होने के लालच में आकर अपने पास से 10 लाख रुपये लेकर मैं राव साहेब बारकुबुट्टे व मनोज मोरे के साथ दिनांक 11.01.25 को सुबह 10.00 बजे नीमच आ गये जहाँ नीमच प्रायवेट बस स्टेण्ड छोटी पुलिया शोचालय के पास मनोज ने मुझे चार लोगो से मिलाया था जिनके नाम मेरे द्वारा पुछने पर उन्होने अपने नाम शेर बादशाह उर्फ संजु, बब्बर हुसैन, सुल्तान खान एवं राजेश जाट बताये थे व मुझे मेरे साथी राव साहेब बारकुबुट्टे को मनोज मोरे ने बताया था की ये चार व्यक्ति वही है जो रुपये डबल करते है तब उनके द्वारा मुझसे मेरे द्वारा लाये गये 10 लाख रुपए मागे व बोले की लाओ तुम्हारे रुपयें हम केमिकल लगा करके एक प्रक्रिया करके डबल कर देते है तब मेरे द्वारा मेरे पास मोजुद 10 लाख रुपए जो मेरे आधार कार्ड की फोटो प्रति के साथ रखे होकर एक काली प्लास्टीक की थैली में बधे हुए को इन चारो लोगो को दे दिये तो उक्त चारो लोगो ने उनके साथ लायी थैली में रखे काले नोटो की गड्डीया दिखाई और कहा कि ये तुम्हारे 20 लाख रूपयें है तभी वह चारो अपनी साथ लाये एक सफेद रंग की स्वीप्ट डीजायर कार जिस पर आगे की तरफ आरजे-35-सीए-1352 अंकित थे के अन्दर बेठ गये व वहा से जाने लगे उनके साथ में मेरे साथ आया मेरा परिचित मनोज मोरे भी कार में बेठ गया और वहा से भाग गए। उक्त घटना पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 30/25 265/18.09.2024 धारा 316(2) एवं 318(4) बीएनएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गयी।जिला मुख्यालय पर घटित 10 लाख रूपयें की ठगी की वारदात की घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें एंव टीम को वारदात को अंजाम देने वालेआरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के निर्देष दिये गयें।10 लाख रूपयें की ठगी की वारदात की गंभीर घटना के खुलासे के लिये सायबर सेल टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर प्राप्त फुटेज का विश्लेषण कर कड़ी से कड़ी जोड़़ते हुए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का विष्लेषण किया गया। सीसीटीवी कैमरो तथा अन्य तकनीकी संसाधनों एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट के आधार पर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के मंदसौर, बिल्लोद एवं प्रतापगढ़ क्षेत्र के होने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई।पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर शेर बादशाह उर्फ संजु मुसलमान, बब्बर हुसैन, सुल्तान खान एवं राजेश जाट को दिनांक 16.01.25 की अलसुबह गिरफ्तार किया गया।प्रकरण में अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।आरोपीगण ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिये दूरस्थ क्षेत्रों के भोले भाले लोगो को अपना षिकार बनाकर उन्हे रूपयें दो गुना करने का लालच देते थे। आरोपीगण अपने षिकार को असली नोट को टिंचर में डुबोकर काले नोट कर उसे दिखाते थे, जब उक्त व्यक्ति द्वारा काले नोट के संबंध में आरोपीगणों से पुछा जाता था तो ये उस काले नोट को गर्म पानी से धोकर या चुने से साफ करके एस नोट को बाजार में चलाकर षिकार को पूर्ण रूप से अपने झांसे में ले लेते थे। आरोपीगण षिकार द्वारा लाये हुए रूपयों एवं स्वंय द्वारा लाये हुए काले नोटो के आदान प्रदान के समय पुलिस का डर बताकर षिकार के असली नोट एवं स्वंय द्वारा लाये गये काले नोटो को लेकर रफुचक्कर हो जाते थे षिकार हुए व्यक्ति द्वारा पुलिस में षिकायत करने की जानकारी लगते ही दलालों के माध्यम से षिकायतकर्ता से मध्यस्तता कर उसे कुछ रूपयें वापस कर लिखा पड़ी करवा लेते थे।
उक्त वारदात में पुलिस ने शेरबादशाह पिता राजु मल मुसलमान निवासी मोखमपुरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ,बब्बर हुसैन पिता बाबु खान निवासी बिल्लोद थाना नाहारगढ,सुल्तान खान पिता सत्तार खान निवासी मोखमपुरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राज.),राजेश पिता लक्ष्मीनारायण जाट निवासी रलायता थाना वायडीनगर मंदसौर को गिरफ्तार किया है।आरोपी शेरबादशाह मुसलमान के विरूद्व थाना हतुनिया एवं प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ में धारा 420 भादवि तथा थाना नई आबादी मंदसौर में 25 आर्म्स एक्ट तथा बब्बर हुसैन के विरूद्व थाना घाटोल जिला बांसवाड़ा, थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर एवं पुलिस थाना नीमच केंट में धारा 420 भादवि के प्रकरण पूर्व से दर्ज है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 04 लाख रूपयें नगदी,काले नोट के बंडल 40,घटना में प्रयुक्त मारूती डीजायर कार,04 एन्ड्राईड एवं 03 की-पेड़ मोबाईल जप्त किये है।उक्त सराहनीय कार्य में निरी. मनोज सिंह जादौन, उनि लक्षमण सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप षिन्दें (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर आदित्य गौड, प्रआर सौरभ सिंह, आर लखन प्रताप सिंह, आर कुलदीप सिंह, आर चेतन भाटिया, आर. विष्वेन्द्र सिंह एवं आर. हितेष बोरीवाल, सउनि श्यामलाल नागलोथ, प्रआर. श्रीपाल सिंह, प्रआर. राजमल पाटीदार, प्रआर. सुरेष पाटीदार की सहरानीय भुमिका रही है जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: